PURNEA: तेज-आंधी बारिश के कारण छत की दीवार गिरने से एक आशा कर्मी की मौत हो गयी। घटना पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा की है जहां तेज आंधी से यह हादसा हुआ। मृतका की पहचान 38 वर्षीय गीता देवी के रूप में हुई है। जो हरदा पंचायत के ठढ़ा रोड की रहने वाली थी। वो आशा कार्यकर्ता के रूप में फैसिलिटेटर हरदा वार्ड 2 में तैनात थी।
पूर्णिया में तेज आंधी के साथ आई बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। अचानक उठी आंधी बारिश में पूर्णिया के हरदा गांव में घर के छत का दीवार भरभराकर गिर पड़ा। इस हादसे में 38 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। घटना के बाद से हरदा गांव में मातम का माहौल है। मृतका के परिजनों को अब भी यकीन नहीं हो रहा कि गीता उनके बीच नहीं रहीं।
घटना के संबंध में मृतक के परिजन शंभू भगत ने बताया कि मृतका गीता देवी रोजाना कि तरह हरदा वार्ड 2 में हाउस हेल्थ सर्वे के लिए निकलने वाली थी। तभी अचानक तेज आंधी बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए गीता देवी हरदा पंचायत के ठढ़ा रोड स्थित अपने एक मंजिला इमारत के नीचे खड़ी हो गईं। कुछ दिन पहले ही छत की दीवार खड़ी हुई थी। जो कमजोर होने की वजह से तेज-आंधी बारिश को सहन नहीं कर सका। छत के 5 इंच की दीवार नीचे खड़ी गीता देवी पर गिर पड़ा और उनकी मौत हो गयी।