पटना में आमिर खान पर भड़के लोग, पुतला फूंककर बोले- आमिर को पाकिस्तान में रहना चाहिए

पटना में आमिर खान पर भड़के लोग, पुतला फूंककर बोले- आमिर को पाकिस्तान में रहना चाहिए

PATNA : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मिलने के बाद देश के लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. लोगों ने पटना सिटी के चौक शिकारपुर स्थित गोलंबर के पास अभिनेता के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया और खूब नारेबाजी की. इतना ही नहीं मौके पर लोगों ने आमिर खान के पुतले को भी फूंका. 


प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आमिर खान देश के लोकप्रिय नेता हैं और उनका दुश्मन देश के राष्ट्रपति की पत्नी से मिलना ये दर्शाता है कि वो देश के प्रति कितने समर्पित हैं. उन्होंने कहा कि तुर्की भारत के प्रति आग उगलता है और पाकिस्तान के साथ मिलकर साजिश करता है ऐसे में आमिर के रवैये ने देशवासियों को नाराज कर दिया है. 


लोगों ने तो इतना तक कह दिया कि अब लगता है कि आमिर को भारत में रहने में डर लगने लगा है शायद इसलिए वो तुर्की से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं. ऐसे में उन्हें भारत छोड़कर टर्की या पाकिस्तान में रहना चाहिए. लोगों ने आगे कहा कि देश की जनता अब ऐसे गद्दारों को बर्दाश्त नहीं करेगी और आने वाले समय में आमिर खान की फिल्मों का विरोधी भी करेगी.