1st Bihar Published by: Updated Thu, 25 Feb 2021 08:34:15 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. लगातार इसके दामों में इजाफा हो रहा है. वहीं लागातार बढ़ते डीजल के दाम को देखते हुए महंगाई और बढ़ने को लेकर आशंका बढ़ गई है.
डीजल के बढ़ते दाम को देखते हुए ट्रांसपोर्टर ने मालभाड़ा बढ़ाने की चेतावनी दी है. बिहार राज्य ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन बीस प्रतिशत तक मालभाड़ा में इजाफा करने की बात कही है, जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा. महंगाई का मार झेल रहे आम आदमी पर और महंगाई की मार पड़ेगी.
बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के महामंत्री नवीन कुमार ने बताया पहले ही ढुलाई लागत बढ़ने के कारण दाल, तेल सहित कई चीजों की कीमत बढ़ चुकी है. अब यदि फिर से मालभाड़ा बढ़ा तो दाल, तेल सहित राज्य के बाहर से आने वाली उपयोग की अन्य वस्तुओं के दाम में इजाफा होना तय है.
लगातार बढ़ते डीजल और पेट्रोल की कीमतों को देखते हुए मालवाहक और यात्रीवाहक गाड़ियों के मालिक मीटिंग कर अपनी विरोध की रणनीति तैयार करने में जुटे हैं. बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों के विरोध में ऑटो चालक 26 फरवरी को सड़क पर उतरेंगे और आगे का फैसला लेंगे.