आम के बगीचा में बैठे युवक को अपराधियों ने मारी गोली : इलाके में दहशत का माहौल

आम के बगीचा में बैठे युवक को अपराधियों ने मारी गोली : इलाके में दहशत का माहौल

MUNGER :  बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुंगेर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां आम के बगीचा में बैठे युवक को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में अफरा -तफरी का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल इस घटना की सूचना नजदीकी थाने को दे दी गई है। 


मिली जानकारी के अनुसार, मुंगेर जिला अंतर्गत मुफस्सिल थानाक्षेत्र के शंकरपुर इलाके में एक युवक अपने आम के बगीचे में बैठा हुआ था। तभी चार-पांच की संख्या में आए अपराधियों ने गोली मारकर उसे घायल कर दिया। इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। घायल युवक की पहचान वनकर्मी वरुण यादव का छोटा बेटा 14 वर्षीय चांद के रूप में की गई है। 


बताया जा रहा है कि चांद अपने भाई और दोस्तों के साथ बैठा हुआ था, तभी वहां पड़ोस में ही रहने वाले चार पांच अपराधी किस्म के लोग आ धमके। जिसमें से एक अरुण यादव ने गोली चला दी, जो चांद के सर को छूते हुए निकल गई और वह घायल हो गया। गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद लोगों ने घायल चांद को इलाज के लिय सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है। 


उधर, इस घटना की सूचना के बाद पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। इस घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि पड़ोस के चार पांच अपराधी किस्म के लोग हैं, जिसमे चंदन, सुधाकर, मन्नू, शिवम, अरूण, गोरख यादव आदि शामिल हैं। जिनका काम शराब बेचना और अन्य असामाजिक कामों को अंजाम देना है। ये लोग बगीचा के बगल की एक दुकान में शराब बेचते हैं। बगीचा में जब ये लोग बैठते हैं तो उन लोगों को शराब बेचने में काफी परेशानी होती है। उन अपराधियों ने इस तरह ही घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने का काम किया है। इससे पहले भी इन लोगों के द्वारा अपना वर्चस्व बनाने को लेकर मारपीर की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।