आम जनता पार्टी राष्ट्रीय का 8वां स्थापना दिवस आज, राजगीर में समारोह का उद्घाटन

आम जनता पार्टी राष्ट्रीय का 8वां स्थापना दिवस आज, राजगीर में समारोह का उद्घाटन

NALANDA : आम जनता पार्टी राष्ट्रीय आज अपना आठवां स्थापना दिवस मना रहा है. राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि वात्स्यायन, प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर समेत पार्टी के अन्य प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में समारोह का आयोजन किया जा रहा है. राजगीर कन्वेंशन सेंटर को इसके लिए भव्य तरीके से सजाया गया है. प्रदेश भर से आए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता स्थापना दिवस समारोह में शिरकत कर रहे हैं.


आठवें स्थापना दिवस के मौके पर आम जनता पार्टी राष्ट्रीय भविष्य के लिए अपने राजनैतिक के विजन को सामने रखेगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी पहले ही कह चुके हैं कि बिहार में जातीय जनगणना के मसले पर उनकी पार्टी की स्पष्ट राय है कि समाज के सभी वर्ग के लोगों की जनसंख्या सामने आनी चाहिए. इसके लिए आम जनता पार्टी राष्ट्रीय सबसे पहले सड़क पर उतर कर सरकार से मांग भी कर चुकी है. इतना ही नहीं पार्टी विशेष दर्जे के मसले पर भी समर्थन में खड़ी है. विद्यापति चंद्रवंशी का मानना है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जरूर मिलना चाहिए क्योंकि इसके बिना राज्य का विकास पूरी तरीके से नहीं हो सकता है.


आठवें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर पार्टी के कई नेताओं को नई जिम्मेदारी दी गई है. नए पदाधिकारियों के चयन के साथ-साथ कई ऐसे चेहरों को भी पार्टी में शामिल किया गया है जो अब तक दूसरे राजनीतिक दलों के साथ जुड़े हुए थे. इन सभी को आम जनता पार्टी राष्ट्रीय की सदस्यता दिलवाई गई है.