DESK: केन्द्रीय आम बजट में देश के युवा, गरीब और किसानों की अपेक्षा की गयी है. बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि इसबार के बजट में सारी परंपराओं और व्यवस्थाओं को दरकिनार किया गया है. बजट में किसानों की हालत में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाने की घोषणा नहीं की गयी है. और ना ही बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई विजन प्रस्तुत किया गया है.
बजट को निराशाजनक करार देते हुए सदानंद सिंह ने कहा कि आम बजट 2019-20 से ना तो जीडीपी 7 फीसदी विकास दर ही प्राप्त कर पायेगी और ना ही भारत के 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का प्रधानमंत्री का सपना पूरा होगा.