बजट से विकास को मिलेगी गति, सीएम रघुवर दास ने की सराहना

1st Bihar Published by: 11 Updated Fri, 05 Jul 2019 05:01:39 PM IST

बजट से विकास को मिलेगी गति, सीएम रघुवर दास ने की सराहना

- फ़ोटो

DESK: सीएम रघुवर दास ने केन्द्रीय आम बजट की जमकर सराहना की है. उन्होंने आम बजट को न्यू इंडिया का बजट बताते हुए कहा कि यह गांव, गरीबों, किसानों और युवाओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर पेशको समर्पित है. इस बजट से समाज के हर वर्ग का विकास होगा. देश को समृद्ध और जन जन को समर्थ बनाने वाला बजट है. देश की जरूरतों का ख्याल रखते हुए प्रधानमंत्री जी ने समाज के हर वर्ग को सौगात दी है. https://twitter.com/dasraghubar/status/1147064767426600960 सीएम रघुवर दास ने आम बजट को देशहित में बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यावाद दिया है. बता दे कि शुक्रवार को देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार-2 का पहले आम बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कई बड़ी घोषणाए की है. जो देश की दशा और दिशा बदलने का काम करेगा.