PATNA : बीते दिनों महंगाई के दर में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है. वहीं घरेलु गैस के दाम में भी वृद्धि होने से आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. ऑयल कंपनियों ने एक बार फिर एलजीपी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की है.
सार्वजिनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने सोमवार से सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी है, ऐसे में पटना में 14.2 किलोग्राम घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत अब 867.50 रुपये हो गई है. पहले इसकी कीमत 817.50 रुपये थी.
वहीं 19 किलोग्राम व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम में 9.50 रुपये की कमी की गई है. पहले इसकी कीमत 1727 रुपये थी, जो अब 1717.50 रुपये हो गई है. बता दें कि नई दरें आज रात से प्रभावी हो गई हैं. अब आम लोगों को नए दाम पर ही गैस सिलेंडर मिलेंगे. रसोई गैस के लिए लोगों को अब 50 रुपये अधिक देकर लेने पड़ेंगे. बता दें कि इस महीने तीसरी बार एलपीजी की कीमत में बदलाव किया गया है.