MUZAFFARPUR: रास्ते के विवाद को लेकर 12 अप्रैल को मुजफ्फरपुर के आलू और प्याज व्यवसायी की हथौड़ी से मारकर हत्या की गयी थी। व्यवसायी शंभू साह की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी रोशन उर्फ टंटू को गिरफ्तार किया है।
घटना 12 अप्रैल की है जहां काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के दामुचक रोड के पास जब शंभू साह अपनी साइकिल से सब्जी लाने के लिए जा रहा था तभी रोशन ने उस पर हथोड़ी से हमला कर दिया। जिससे शंभू शाह बुरी तरह घायल हो गये। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
टाउन ASP भानु प्रताप सिंह ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि रास्ते की विवाद को लेकर दोनों तरफ़ से गाली-गलौज और झड़प हुई थी जिसके बाद आरोपी रोशन कुमार उर्फ टंटू ने व्यवसायी शंभू साह के सिर पर हथौड़ी से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने आनन फानन से घायल शंभू साह साह को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने शंभू साह को SKMCH रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान ही 13 मई को उनकी मौत हो गयी। काज़ी मोहम्मदपुर थाना की पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते कार्यवाई शुरू की और मुख्य आरोपी रोशन उर्फ टंटू को गिरफ्तार किया।