आखिर क्यों अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने Water Birth Technique से दिया बच्चे को जन्म, क्या है वाटर बर्थ डिलीवरी ?

आखिर क्यों अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने  Water Birth Technique से दिया बच्चे को जन्म, क्या है वाटर बर्थ डिलीवरी ?

MUMBAI: बच्चे को जन्म देना हर औरत का सपना होता है और कहते है मतृतव दुनिया का सबसे बड़ा सुख होता है। हर माँ चाहती है कि वो अपने आने वाले बच्चे को हर तकलीफ से बचाये और जितना हो सके उनकी हिफाजत करें। ऐसा ही कुछ किया है बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कल्कि कोचलिन ने. दरअसल हाल में ही कल्कि कोचलिन ने अपने बेबी गर्ल को जन्म दिया है।  बता दें कल्कि ने बहुत ही अनोखे अंदाज तरीके से अपने इस बच्चे को जन्म दिया है. जिसकी तस्वीर भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है

आपको बता दें की कल्कि ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि इस बच्‍चे की डिलीवरी वॉटर बर्थ तकनीक (Water Birth Technique) से हुई. इसके साथ ही कई लोगों के मन में यह सवाल उठना शुरू हो गया क‍ि आखिर वॉटर डिलीवरी क्‍या होती है, कैसे की जाती है. आइये आज हम आपको बताते है की 'Water Birth Technique' होता क्या है और इसके क्या फायदे है :-

दरअसल, Water Birth Technique को  सिजेरियन और नॉमर्ल डिलीवरी के अलावा एक और व‍िकल्‍प के तौर पर माना जाता है जो की कम दर्द वाला और बच्चे के लिए सबसे सेफ भी है। अगर यह कहा जाए क‍ि वाटर बर्थ डिलीवरी नॉर्मल का ही एक प्रकार है तो गलत नहीं होगा. इसमें फर्क बस इतना है कि इस प्रोसेस के दौरान लेबर पेन कम होती है. कुल मिलाकर वाटर बर्थ नॉर्मल डिलीवरी का वह तरीका है जो इस दौरान होने वाले दर्द को कम करने में मददगार है. अब अगर फेक्‍ट्स की बात की जाए तो कई अध्‍ययन यह बात कह चुके हैं क‍ि वाटर बर्थ डिलीवरी में नार्मल डिलीवरी से 50 फीसदी दर्द कम होता है. इतना ही नहीं यह कई तरह के संक्रमण से भी मां और बच्‍चे को बचा सकती है.