ब्रेकिंग न्यूज़

Ayodhya Temple : प्राण प्रतिष्ठा से अलग होगा राम मंदिर निर्माण का पूर्णता समारोह,जानिए क्या है ख़ास तैयारी Bihar Election 2025: आरजेडी उम्मीदवार भाई वीरेंद्र की प्रचार गाड़ी जब्त, चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन Bihar Election 2025: आरजेडी उम्मीदवार भाई वीरेंद्र की प्रचार गाड़ी जब्त, चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन Bihar Elections : सहनी के लिए तेजस्वी ने अपने कैंडिडेट को पार्टी से निकाला, अब गौड़ा बौराम सीट पर किसे समर्थन देंगे लालू यादव हो गया क्लियर Bihar Election 2025: PM मोदी के कैमूर दौरे की तैयारी तेज, इस दिन विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित Bihar Election 2025: ‘बंटना नहीं है, अगर बंटेंगे तो कटेंगे.. याद रखिएगा’, सीएम योगी ने अप्पू, पप्पू और टप्पू से बिहार के लोगों को किया सावधान Bihar News: बिहार चुनाव के बीच EOU का बड़ा एक्शन, इतने AI जेनरेटेड फेक वीडियो को किया ब्लॉक; रडार पर कई YouTube चैनल्स Anant Singh Arrest : 14 दिन के लिए जेल में बंद अनंत सिंह से नहीं होगी किसी की भी मुलाकात, खास सुविधाएं नहीं मिलेंगी Bihar BSSC Stenographer Recruitment 2025: बिहार में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, BSSC ने इन पदों पर निकाली भर्ती; जानें कैसे करें आवेदन? Dularchand Yadav Murder : टाल में कहां से आया रेलवे का पत्थर होगी जांच, मोकामा में बोले ललन सिंह -अनंत सिंह को साजिश के तहत फंसाया गया

आकाश यादव के LJP में शामिल होने पर पहली बार तेजप्रताप ने खोली जुबान और कह दी बड़ी बात....

1st Bihar Published by: Updated Sat, 28 Aug 2021 03:27:03 PM IST

आकाश यादव के LJP में शामिल होने पर पहली बार तेजप्रताप ने खोली जुबान और कह दी बड़ी बात....

- फ़ोटो

PATNA: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पिछले कुछ दिनों से अपने सहयोगी आकाश यादव को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद आकाश यादव ने पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाली लोजपा का दामन थाम लिया है। आकाश यादव के लोजपा में शामिल होने पर तेजप्रताप ने कहा कि उसके जाने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता बल्कि इससे मीडियो को लॉस हुआ है।


तेजप्रताप यादव पिछले कुछ दिनों से वृंदावन और दिल्ली के दौरे पर थे। वृंदावन में अपने गुरू वल्लभाचार्य जी से मुलाकात की वही दिल्ली में अपने दोस्त चैतन्य पालित से घर जाकर मिले और परिवार के साथ डिनर की। वही दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की। जिसके बाद तेजप्रताप पटना लौट आए। 


पटना लौटने के बाद तेजप्रताप से जब मीडियाकर्मियों ने आकाश यादव के लोजपा में शामिल होन पर सवाल पूछा तो तेजप्रताप ने बड़े बेफिक्र अंदाज में कहा कि देश में लोकतंत्र है और लोकतंत्र में अपनी बात रखने की सबको आजादी है। 


जब तेजप्रताप से यह पूछा गया कि आपके हनुमान आकाश यादव के जाने से आपको कितना बड़ा लाॅस हुआ है। इस पर तेजप्रताप ने कहा कि इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता बल्क लॉस मीडिया को हुआ है। 


वहीं आकाश यादव के पार्टी छोड़ने के बाद तेजप्रताप यादव जिस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस घटनाक्रम का तेजप्रताप यादव पर कोई असर नहीं हैं और वो बेहद कूल नजर आ रहे हैं। 


आकाश यादव का लोजपा में शामिल होना तेजप्रताप यादव के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। क्योंकि आकाश यादव तेजप्रताप यादव के विश्वसनीय सहयोगी माने जाते रहे हैं। तेजप्रताप यादव और आकाश यादव के संबंधों की घनिष्ठता को इसी आधार पर समझा जा सकता है कि जहां तेजप्रताप यादव छात्र राजद के संरक्षक हैं तो उन्हीं के साथ आकाश यादव छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष थे। 


पिछले दिनों छात्र राजद की बैठक के पोस्टरों से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को ही गायब कर दिया गया था। इसके बाद सियासी माहौल गर्म हो गया था। तेजस्वी की फोटो गायब करने के पीछे आकाश यादव को ही सबसे बड़ा जिम्मेदार माना गया। इस वजह से राजद में आंतरिक राजनीति गर्म हो उठी। फिर बैठक में छात्रों के बीच तेजप्रताप ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद को हिटलर तक कह दिया। जिसके बाद घमासान और तेज हो उठा। जगदानंद नाराज होकर चले गए। जैसे तैसे मना कर उन्हें वापस लाया गया। 


अब तक छात्र राजद को ज्यादा तवज्जो नहीं देने वाले जगदानंद सिंह ने तेजप्रताप के सिपाहसलार आकाश यादव की छुट्टी कर दी और गगन यादव को छात्र राजद की कमान सौंप दी। तेजप्रताप ने इसके खिलाफ मोर्चा भी खोला लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला। उधर आकाश भी नहीं मानें। तेजप्रताप को टाटा बाय-बाय किया और पशुपति कुमार पारस के बंगले में प्रवेश कर गए। छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष रहें आकाश यादव अब छात्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं।