PATNA : बिहार की छह लोकसभा सीटों पर कैंडिडेट तय करने के लिए दिल्ली में शुक्रवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक होने जा रही है। हालांकि इस बैठक में अगर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए जाते हैं, तब भी उसका ऐलान होने में दो दिनों का समय लग सकता है। बिहार की 6 सीटों पर उम्मीदवार फाइनल करने में हो रही देरी की एक वजह पार्टी के अंदर कोई बड़े और दिज्गज नामी चेहरे का न होना भी बताया जा रहा है।
पार्टी सूत्रों की माने तो मौजूदा कार्यक्रम के मुताबिक बिहार में कैंडिडेट का नाम तय करने को लेकर स्क्रीनिंग कमिटी की शुक्रवार को बैठक प्रस्तावित है। बैठक में स्क्रीनिंग कमिटी के अध्यक्ष के साथ बिहार के प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष को भी शामिल होना है। माना जा रहा है कि पिछले दिनों बिहार में जिस तरह की सियासी उठापटक हुई है, उसे देखते हुए पार्टी का फोकस मजबूत कैंडिडेट तय करने पर होगा। अब शुक्रवार को दिल्ली में हो रही बैठक में बाकी बची छह सीटों के लिए एक-एक उम्मीदवार का नाम फाइनल करके केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा।
माना जा रहा है कि, अगर स्क्रीनिंग कमिटी में सर्वसम्मति से उम्मीदवार तय हो गए तो कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति उसी पर अपनी मुहर लगा देगी। इससे पहले समिति को दिल्ली की ओर से स्क्रीनिंग कमिटी के जरिए संभावित उम्मीदवारों की जो लिस्ट भेजी गई थी, उसमें एक-एक सीट पर तीन-तीन नाम शामिल थे, लेकिन समिति ने यह लिस्ट लौटाते हुए स्क्रीनिंग कमिटी से कहा था कि वे एक सीट पर एक ही नाम भेजें।