1st Bihar Published by: Updated Wed, 12 May 2021 11:46:56 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के घर जाने वाले थे लेकिन निजी कारणों की वजह से उन्होंने आज का प्लान कैंसिल कर दिया है. RJD सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तेज प्रताप आज शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा से मुलाकात करने वाले थे लेकिन पहले से निर्धारित कार्यक्रमों की वजह से आज उन्होंने अपना सीवान जाने का प्लान कैंसिल किया है. हालांकि कुछ नेताओं का कहना है कि तेज प्रताप आज शाम में भी सीवान के लिए रवाना हो सकते हैं.
आपको बता दें कि शहाबुद्दीन के निधन के बाद अब तक के लालू परिवार का कोई सदस्य उनके परिवार से मुलाकात नहीं कर पाया है. अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार तेज प्रताप यादव जो आज शहाबुद्दीन के घर जाकर उनके बेटे ओसामा से मुलाकात करने वाले थे उन्होंने भी अपना प्लान कैंसिल कर दिया है.
जानकारी हो कि कोरोना संक्रमित होने के कारण मोहम्मद शहाबुद्दीन का पिछले दिनों दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में निधन हो गया था. शहाबुद्दीन अपने ऊपर चल रहे कई आपराधिक मामलों को लेकर दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद थे और वही संक्रमित हुए शाहबुद्दीन की मौत के बाद लगातार उनके समर्थक लालू परिवार के ऊपर सवाल खड़े करते रहे हैं. आरजेडी नेतृत्व के खिलाफ शाहबुद्दीन समर्थकों की नाराजगी सामने आ चुकी है. हालांकि शहाबुद्दीन के परिजनों ने अब तक इस मामले पर अपनी जुबान नहीं खोली है. लालू यादव और तेजस्वी यादव को लेकर शाहबुद्दीन समर्थकों में नाराजगी के बीच आज तेज प्रताप यादव ओसामा से मिलने जाने वाले थे लेकिन उन्होंने भी अपना प्लान कैंसिल कर दिया.