आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, 21 अक्तूबर को होगी वोटिंग

आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, 21 अक्तूबर को होगी वोटिंग

PATNA : पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार का शोर आज शाम छह बजे थम जाएगा. प्रत्याशियों और उनकी पार्टियों के द्वारा किए जाने वाले प्रचार-प्रसार पर पूरी तरह रोक लग जाएगी. आज अंतिम दिन कई दिग्गज अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. 


चुनाव आयोग ने 21 अक्टूबर को उपचुनाव को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है. समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए पांच विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे वोट डाले जाएंगे तो वही कुशेश्र्वरस्थान में चार बजे तक ही वोट डाले जाएंगे. 


शनिवार को चुनाव प्रचार थमने के बाद रविवार को प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांगेंगे.