आज से शुरू होगा बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र, पेश होगा सेकेंड सप्लीमेंट्री बजट; क्राइम को मुद्दा बनाएगी विपक्ष

आज से शुरू होगा बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र, पेश होगा सेकेंड सप्लीमेंट्री बजट; क्राइम को मुद्दा बनाएगी विपक्ष

PATNA : बिहार विधानसभा  का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह सत्र महज पांच दिन यानी 6 नवंबर से लेकर 10 नवंबर तक चलेगा। 5 दिनों के इस सत्र को काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान सरकार कई महत्वपूर्ण बिल पेश करेगी। इसके साथ ही सत्र के दौरान सरकार की ओर से जातीय गणना की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएगी। संभावना है कि सरकार की ओर से आरक्षण का कोटा बढ़ाने से जुड़ा हुआ प्रस्ताव भी सदन के पटल पर रखा जाएगा। 


बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन नए चुने गए प्रतिनिधि शपथ ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2023-24 का सेकेंड सप्लीमेंट्री बजट सदन के पटल पर रखा जाएगा। इसके बाद शोक संवेदना व्यक्त कर पहले दिन की कार्यवाही खत्म हो जाएगी। उसके बाद सत्र के दूसरे और तीसरे दिन राजकीय विधेयक और राजकीय कार्य निपटाए जाएंगे। इसके साथ ही 9 नवंबर को वित्तीय वर्ष 2023-24 के सेकेंड सप्लीमेंट्री बजट पर चर्चा होगी। सदन के अंतिम दिन 10 नवंबर को गैर सरकारी सदस्योंके काम निपटाए जाएंगे। गैर सरकारी संकल्प इसी दिन पारित किए जाएंगे।


मालूम हो कि, जातीय गणना की रिपोर्ट आने के बाद विधानमंडल का यह पहला सत्र होगा। 2 अक्टूबर को सरकार द्वारा जारी जाति आधारित गणना की प्रारंभिक रिपोर्ट में केवल वर्ग और धर्म विशेष के लोगों की संख्या का उल्लेख किया गया था, जबकि शेष आंकड़े विधानमंडल में पेश किये जाने की उम्मीद है। सामान्य प्रशासन विभाग के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जातीय गणना की रिपोर्ट के तहत सामाजिक-आर्थिक विश्लेषण की जानकारी को पुस्तिका के रूप में तैयार किया गया है। इस पुस्तिका को सदन के सभी सदस्यों के बीच वितरित किया जाएगा। 


उधर, शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार है। विपक्ष कई मुद्दों पर नीतीश सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर चुका है। शिक्षक बहाली,  बढ़ते क्राइम ग्राफ और जातीय गणना की रिपोर्ट पर विपक्ष के तेवर हमलावर रहने की संभावना है। बीजेपी शिक्षक बहाली में गड़बड़ी और जातीय गणना रिपोर्ट में धांधली के आरोप लगी चुकी है।