आज से होगी CBSE के कॉपियों की जांच, शिक्षकों के घर पहुंचायी जाएंगी कॉपियां

आज से होगी CBSE के कॉपियों की जांच, शिक्षकों के घर पहुंचायी जाएंगी कॉपियां

DESK: सीबीएसई के 10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम की कॉपियों का मूल्यांकन शिक्षक अपने घरों पर करेंगे। 3,000 स्कूलों को एग्जाम सेंटर्स के तौर पर चिह्नित किया गया है जहां से शिक्षकों को कॉपियां उनके घर पहुंचायी जाएंगी।


केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने बताया कि पहले हो चुकी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की 1.5 करोड़ उत्तरपुस्तिकाएं शिक्षकों के घर पहुंचायी जाएंगी। उन्होंने बताया, '3,000 स्कूलों से ये कॉपियां मूल्यांकनकर्ताओं यानी शिक्षकों के पास जाएंगी और कल से कॉपियों के मूल्यांकन का काम शुरू होगा।'


सीबीएसई बोर्ड की बाकी बची परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। ये परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई, 2020 के बीच होंगी। जल्द ही परीक्षा की डिटेल में डेटशीट भी जारी कर दी जाएगी। कुल 29 विषयों की अब परीक्षा होगी।


लॉकडाउन की वजह से जईई मेन, एडवांस और नीट की परीक्षाएं भी स्थगित हो गई थीं। अब इन परीक्षाओं की भी तारीख का ऐलान कर दिया गया है। जेईई मेन की परीक्षा 18 से 23 जुलाई, 2020 तक होगी और जेईई अडवांस्ड की परीक्षा 23 अगस्त को होगी। नीट की परीक्षा 26 जुलाई, 2020 को होगी।