पटना समेत पूरे बिहार में आज से 4 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

पटना समेत पूरे बिहार में आज से 4 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

PATNA : पटना सहित पूरे बिहार में 10 से 13 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है.


 रविवार को पटना के कई इलाकों में ठीक-ठाक बारिश हुई तो वही समस्तीपुर, सारण के मसरख, पूर्णिया और मधेपुरा में अच्छी बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि ट्रर्फ लाइन पंजाब के फिरोजपुर, दिल्ली के ऊपर से होते हुए बंगाल की खाड़ी और उड़ीसा के ऊपर से गुजर रहा है.  यह ट्रफ लाइन  सोमवार से शिफ्ट होकर बिहार के ऊपर से होते हुए उत्तर की तरफ बढ़ेगा.

 जिससे बिहार में भारी बारिश की संभावना बनेगी. इसके अलावा दक्षिण- पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जो बिहार के मौसम को प्रभावित करेगा. दोनों का असर आज से बिहार में दिखाई देने लगेगा.