1st Bihar Published by: Updated Tue, 05 Nov 2019 09:25:48 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : भारतीय जनता पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा आज पहली बार पटना दौरे पर हैं। बिहार बीजेपी के भीष्म पितामह कहे जाने वाले स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि समारोह में जेपी नड्डा शामिल होंगे। बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव सहित प्रदेश के अन्य बड़े नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पटना के बापू सभागार में कैलाशपति मिश्र का पुण्यतिथि समारोह आयोजित किया गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने तैयारी की कमान संभाल रखी है। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित अन्य नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। जेपी नड्डा पुण्यतिथि समारोह में शामिल होने के साथ-साथ बिहार बीजेपी के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। आज रात ही पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
जेपी नड्डा के पटना दौरे को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की चुनावी तैयारी के शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है। नड्डा संगठन स्तर पर पार्टी को मजबूत करने और इलेक्शन मोड में ले जाने के लिए जरूरी टिप्स देने वाले हैं।