केन्द्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा आज, कई जगह चली रेड

 केन्द्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा आज, कई जगह चली रेड

PATNA : बिहार में केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) द्वारा मध निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मध्य निषेध सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा आज आयोजित करवाई जा रही है। वही हाल ही में कई परीक्षा में प्रश्न पत्र वायरल बनने के बाद अब बिहार सरकार काफी अलर्ट हो गई है।


दरअसल, कुछ दिनों से यह देखने को मिल रहा था कि राज्य में आयोजित एकदिवसीय परीक्षा का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है। जिसको लेकर राज्य सरकार की काफी किरकिरी होती है ऐसे में राज्य सरकार ने आज आयोजित होने वाले केंद्रीय चयन परिषद के तहत सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर कई होटलों में छापेमारी की है। इसको कहीं से भी कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है।


मालूम हो कि आज 14 मई को केंद्रीय सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी। इसको लेकर सुबह से ही परीक्षार्थियों की कतार लगनी शुरू हो गई है।