आज के मैच में धोनी इन तीन रिकार्ड्स को कर सकते हैं अपने नाम

आज के मैच में धोनी इन तीन रिकार्ड्स को कर सकते हैं अपने नाम

DESK :  इस आईपीएल सीजन के पहले मैच में जीत के साथ चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कैप्टेन एमएस धोनी ने शानदार वापसी की है. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने अपने पहले ही मैच में पिछले सीजन के  चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से मात दी. इस जीत के बाद आज उनकी टीम राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ मैच खेलेगी. इस मैच में धोनी तीन नए कीर्तिमान बना सकते हैं.

धोनी अब तक आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्‍तानों में से एक रहे हैं. जिन्‍होंने तीन बार  खिताब पर कब्ज़ा किया है. लेकिन आज जब वो मैदान पर उतरेंगे तों उनकी नज़र तीन रिकॉर्ड्स को अपने नाम करने की होगी. 

एमएस धोनी आईपीएल में 300 छक्‍के का आंकड़ा पूरा करने से केवल 5 शॉट दूर हैं. भारत से रोहित शर्मा (361) और सुरेश रैना (311) ही आईपीएल में 300 छक्‍के का आंकड़ा पार   करने में सफल रहे हैं. धोनी करिश्‍मा करके ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.

एमएस धोनी ने विकेटकीपर और आउटफील्‍ड खिलाड़ी के रूप में आईपीएल में 100 कैच लपके हैं. वह सुरेश रैना के 102 कैच को पीछे छोड़ने से केवल तीन कैच पीछे हैं. अगर धोनी ऐसा कर लेते हैं तो वह सिर्फ कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्‍तान दिनेश कार्तिक से टी20 लीग में सबसे ज्‍यादा कैच लेने के मामले में पीछे रह जाएंगे.

विकेटकीपर के रूप में एमएस धोनी ने आईपीएल में 96 कैच लिए हैं. चार कैच लेकर वह आईपीएल में विकेटकीपर के रूप में कैच का शतक पूरा कर लेंगे. आईपीएल में दिनेश कार्तिक 101 कैच के साथ इस रिकॉर्ड के मालिक बने हुए हैं. धोनी के पास कार्तिक की बराबरी या उन्‍हें पीछे छोड़ने का मौका है।