आज जनता के दरबार में होंगे सीएम नीतीश, इन विभागों से जुड़े मामलों पर करेंगे सुनवाई

आज जनता के दरबार में होंगे सीएम नीतीश, इन विभागों से जुड़े मामलों पर करेंगे सुनवाई

PATNA : सितंबर महीने का आज पहला सोमवार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक बार फिर से जनता दरबार कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. जनता दरबार कार्यक्रमों का सिलसिला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते कुछ महीनों से शुरू किया है. 5 साल के अंतराल के बाद मुख्यमंत्री ने एक बार फिर फरियादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनते हैं.


मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम में हर महीने के पहले सोमवार को गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी, खान भूतत्व और समान प्रशासन विभाग से जुड़ी समस्याओं को चुना जाता है. लॉ एंड ऑर्डर जमीन विवाद से जुड़े ज्यादातर मामले आज मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम में देखने को मिल सकते हैं.



बिहार सरकार ने जमीन विवाद से जुड़े मामलों में निपटारे को लेकर कई नीतिगत फैसले किए हैं. देखना होगा कि आज मुख्यमंत्री के सामने फरियादी कौन सी शिकायतें लेकर आते हैं.