DESK : कोरोना संक्रमण के कारण देश के बाहर पहली बार आईपीएल का आयोजन किया जा रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण का शेड्यूल आज जारी होगा. कुल 8 टीमें इस बार आईपीएल में शामिल होगी और इसका आयोजन यूएई में किया जा रहा है.
आगामी 19 सितंबर से लेकर 10 नवंबर के बीच कुल 53 दिनों तक का आईपीएल टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में किया जाएगा. तीन अलग-अलग स्टेडियम में कुल 60 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा है कि आज आईपीएल टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी किया जाएगा.
हालांकि बांग्लादेश के खिलाड़ी आईपीएल में शामिल नहीं होंगे. आईपीएल में शामिल होने के लिए मुंबई और कोलकाता की तरफ से बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को ऑफर दिया गया था लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इसकी इजाजत नहीं दी. अगले महीने श्रीलंका दौरे के कारण बांग्लादेश बोर्ड ने रहमान को आईपीएल खेलने की मंजूरी नहीं दी है. भारतीय क्रिकेट टीम को इसी साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. इसके लिए अक्टूबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में भारतीय टीम का चयन किया जाएगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए टीम में लगभग दो दर्जन खिलाड़ियों को चुना जा सकता है.