PATNA : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर हैं। विजयोत्सव के बहाने आज बीजेपी बिहार में अपना शक्तिप्रदर्शन करने की तैयारी में है। दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद अमित शाह भोजपुर के जगदीशपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। जगदीशपुर के दुलौर मैदान में आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर होने वाले वीरकुंवर सिंह के विजयोत्सव समारोह में उन्हें शामिल होना है। विजयोत्सव की तैयारियों को लेकर प्रदेश बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक रखी है।
अमित शाह आज यानी शनिवार की सुबह 10.30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पटना एयरपोर्ट से ही वह हेलीकॉप्टर से जगदीशपुर जायेंगे। जगदीशपुर में विजयोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के बाद शाह सासाराम स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज के कन्वोकेशन में शामिल होंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री पटना की बजाय दिल्ली के लिए गया से निकल जायेंगे। सासाराम से अमित शाह गया एयरपोर्ट जायेंगे, वहीं से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल के मुताबिक 1857 की लड़ाई के महानायक बाबू वीरकुंवर सिंह 23 अप्रैल को ही जगदीशपुर किले में लौटे थे। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुंवर सिंह के किले पर पुष्पांजलि करेंगे। उनकी मौजूदगी में जगदीशपुर में 75 हजार से अधिक लोग एक साथ भारतीय तिरंगा लहरायेंगे। यह अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा।