PATNA : कोरोना की तीसरी लहर थमने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समाज सुधार अभियान एक बार फिर से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भागलपुर के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से भागलपुर पहुंचेंगे और वहां समाज सुधार अभियान के तहत जीविका दीदियों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर भागलपुर में सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। समाज सुधार अभियान में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री आज सुबह तकरीबन 11 बजे भागलपुर पहुंचेंगे। हवाई अड्डा रनवे पर बने हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा और यहां से वह सभास्थल पर जाएंगे।
भागलपुर में समाज सुधार अभियान के दौरान भागलपुर और बांका जिले से आने वाली जीविका दीदियों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। तकरीबन 1500 की संख्या में जीविका दीदी मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी। मुख्यमंत्री यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बिहार में शराबबंदी अभियान को सफल बनाने समेत अन्य सामाजिक मुद्दों को लेकर सीएम नीतीश लगातार समाज सुधार अभियान के तहत जिलों का दौरा करते रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर सक्रिय होने के बाद अभियान रोक दिया गया था लेकिन अब एक बार फिर से इसे शुरू कर दिया गया है।
भागलपुर के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आने वाले 27 फरवरी को पटना में समाज सुधार अभियान के तहत कार्यक्रम करेंगे। 27 फरवरी को पटना जिले के साथ नालंदा जिले के लोग भी कार्यक्रम में जुड़ेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 5 मार्च को पूर्णिया और 6 मार्च को मधेपुरा के दौरे पर होंगे। पूर्णिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कटिहार अररिया और किशनगंज जिले भी जुड़े रहेंगे जबकि मधेपुरा के कार्यक्रम में सहरसा और सुपौल जिले को जोड़ा गया है।