आज AIIMS, PMCH समेत सभी अस्‍पतालों में OPD रहेगी बंद, 24 घंटे अलर्ट मोड में इमरजेंसी

आज AIIMS, PMCH समेत सभी अस्‍पतालों में OPD रहेगी बंद, 24 घंटे अलर्ट मोड में इमरजेंसी

PATNA : आज देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर आज यानि सोमवार को एम्स, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच-एनएमसीएच समेत सभी बड़े व छोटे अस्पतालों की ओपीडी सेवा बंद रहेगी. इससे लोगों को काफी दिक्कतें हो सकती हैं. इसे देखते हुए डीएम-एसएसपी ने आकस्मिक रोगियों के उपचार की विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी अस्पतालों के इमरजेंसी वार्ड को अलर्ट रहने को कहा गया है.


सिविल सर्जन डा. केके राय ने पीएमसीएच-एनएमसीएच, गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल, इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान और इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्साधीक्षकों को पत्र लिख कर 24 घंटे इमरजेंसी सेवा और आपरेशन थिएटर तैयार रखने को कहा है. साथ ही लोकनायक जयप्रकाश नारायण, न्यू गार्डिनर, सभी अनुमंडलीय अस्पतालों के उपाधीक्षकों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा प्रभारियों को 24 घंटे इमरजेंसी सेवा देने के लिए डाक्टरों व चिकित्साकर्मियों की रोस्टर ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया है.


डा. केके राय ने सभी  स्पतालों को निर्देश दिया है कि जो भी मरीज जाएंगे, अस्पताल में उनका जरूरी उपचार किया जाएगा. हर अस्पताल में 24 घंटे डाक्टर व चिकित्साकर्मी मौजूद रहेंगे. हालांकि पीएमसीएच-एनएमसीएच समेत सभी बड़े व छोटे अस्पतालों की ओपीडी सेवा बंद रहेगी. ऐसे में मरीजों को परेशानी हो सकती है.