आज आ रहा देश का आम बजट,11 बजे शुरू होगा निर्मला सीतारमण का भाषण

आज आ रहा देश का आम बजट,11 बजे शुरू होगा निर्मला सीतारमण का भाषण

DELHI : अर्थव्यवस्था के लिहाज से आज भारत के लिए दिन बेहद अहम है। बुधवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करने जा रही हैं। करीब 11 बजे सदन में उनका भाषण शुरू होगा।वित्तमंत्री सीतारमण का यह पांचवा बजट होगा। 


मालूम हो कि, संसद का बजट सत्र कल से शुरू हो गया है। इस बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू का अभिभाषण हुआ। इसके बाद केंद्र सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट पेश की गई। इसमें अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत की जीडीपी विकास दर 6.0 से 6.8 रहेगी।


मालूम हो कि, विपक्षी दलों में से कांग्रेस के तरफ से कल राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान संसद के सेंट्रल हॉल में सोनिया गांधी पहली पंक्ति की अपनी निर्धारित बेंच पर अकेली बैठी हुई नजर आई। हालांकि, सत्र के शुरू होने के पहले ही कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी संसद के बजट सत्र में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को जोरशोर से उठाएगी।  कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि पार्टी इन दोनों अहम मुद्दों पर सरकार को घेरेगी। 


आपको बताते चलें कि,केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा।  वहीं, इस बार का बजट नरेंद्र मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा। इसके बाद आगामी साल यानि 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है। इसलिए इस साल का बजट बहुत मायने रखता है।