आज 60 हजार से ज्यादा प्रवासी पहुंचेंगे बिहार, लभगभ 20 लाख बिहारियों को अभी आना है

आज 60 हजार से ज्यादा प्रवासी पहुंचेंगे बिहार, लभगभ 20 लाख बिहारियों को अभी आना है

PATNA : कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच अन्य राज्यों में फंसे बिहारियों की घर वापसी का सिलसिला जारी है। अलग-अलग राज्यों से आज तकरीबन 60 प्रवासी मजदूर बिहार पहुंचेंगे। शनिवार को अलग-अलग इलाकों में तकरीबन 40 ट्रेनें पहुंचने वाली हैं। इसके पहले शुक्रवार को भी 36 ट्रेनों से प्रवासियों की वापसी हुई थी। 


प्रवासियों को लेकर 15 मई तक 231 श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार पहुंच चुकी हैं। अब तक लगभग 3 लाख लोगों की वापसी हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा लोग गुजरात से आए हैं। गुजरात से अब तक 37 ट्रेनें बिहार पहुंची हैं। आपको बता दें कि एक ट्रेन में तकरीबन 1200 लोग वापस आ रहे हैं। शनिवार को भी यह सिलसिला जारी रहने वाला है। अब तक प्रवासियों को लेकर गुजरात से 37, महाराष्ट्र से 34, पंजाब से 28, राजस्थान से 26, हरियाणा से 21, कर्नाटक और तमिलनाडु से 11-11 दिल्ली से 9, आंध्र प्रदेश से 8, चंडीगढ़ से 4 ट्रेनें आ चुकी हैं। 


सरकार का मानना है कि अभी भी तकरीबन 20 लाख लोग ऐसे हैं जो घर वापसी का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे लोगों ने अपनी इच्छा बिहार वापस लौटने को लेकर जताई है। राज्य सरकार लगातार केंद्र के साथ मिलकर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में अपनी भूमि का निभा रही है।