आज 12 बजे से विधानपरिषद की कार्यवाही, कोसी सीमांचल और पूर्वी बिहार के मुद्दे सदन में उठेंगे

आज 12 बजे से विधानपरिषद की कार्यवाही, कोसी सीमांचल और पूर्वी बिहार के मुद्दे सदन में उठेंगे

PATNA : बजट सत्र के छठे दिन आज बिहार विधान परिषद की कार्यवाही 12 बजे शुरू होगी. विधान परिषद में सबसे पहले प्रश्नोत्तर काल और उसके बाद शून्यकाल की कार्यवाही होगी. सदन में आज कई महत्वपूर्ण ध्यानाकर्षण सूचनाओं पर सरकार का जवाब आना है. विधानपरिषद में आज गैर-सरकारी सदस्यों के विधेयक एवं संकल्प संबंधी समिति के 200वां प्रतिवेदन की प्रति सदन की मेज पर रखा जाना एवं सदन की स्वीकृति प्राप्त किया जाना है.


इसके अलावा ध्यानाकर्षण सूचनाओं में कोसी सीमांचल और पूर्वी बिहार में सड़कों के निर्माण कार्य में हो रहे विलम्ब के संबंध में सरकार से जवाब मांगा जायेगा. इसके अलावा पटना जिला के बेउर मीजा और साईंचक मौजा के बीच अवस्थित आम रास्ता को दबंगों से मुक्त कराकर पक्कीकरण किए जाने के संबंध में भी सरकार से जवाब तलब होगा. 


राज्य में दुग्ध उत्पादकों को गव्य विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षित करने हेतु एक निजी संस्था को लाभान्वित किए जाने के संबंध में सरकार का ध्यान आकृष्ट किया जायेगा. इसके अलावा पटना के आशियाना दीघा मार्ग को जननायक कर्पूरी ठाकुर पथ घोषित किए जाने से संबंधित ध्यानाकर्षण पर सरकार का वक्तव्या आएगा.