आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, पश्चिम बंगाल के 4 युवकों की दर्दनाक मौत

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 25 Feb 2024 02:25:19 PM IST

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, पश्चिम बंगाल के 4 युवकों की दर्दनाक मौत

- फ़ोटो

DESK: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसे में पश्चिम बंगाल के रहने वाले 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी है। बताया जाता है कि कार सवार चारों युवक कोलकाता से अलीगढ़ जा रहे थे तभी सड़क किनारे लगे खराब ट्रक में कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान कार ट्रक में जा घुसी। 


इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये और कार में बैठे चार युवकों की मौत हो गयी। इस  घटना की सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को हटाया और इस घटना की जानकारी परिजनों को दी। बताया जाता है कि चारों मृतक कोलकाता के रहने वाले थे। चारों की पहचान अमन हसन, आदिल खान, जीशान और तुसीब खान के रूप में हुई है। 


घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा रविवार की सुबह 9 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुई है। घटना कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव लखनी महातपुर की है। जहां खड़े ट्रक में कार ने जोरदार टक्कर मारी। जिससे कार में बैठे चारों युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी और कार के परखच्चे उड़ गये। मृतकों के मोबाइल से सभी के परिजनों को इसकी सूचना दी गयी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।