आदिवासी महिला की गला रेतकर हत्या, जंगल में फेंका गया शव

आदिवासी महिला की गला रेतकर हत्या, जंगल में फेंका गया शव

NAWADA: बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला बिहार के नवादा जिले का है जहां आदिवासी महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गयी। नक्सल प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के जंगल में आदिवासी महिला की हत्या के बाद लाश को फेंक दिया गया।


मृतका की पहचान शंकर हेम्रम की पत्नी किस्कु के रूप में हुई है। मृतका गायघाट गांव की रहने वाली है। मृतका की लाश तारकोल के पास कलाबरा जंगल में मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतका के गर्दन पर गहरे जख्म के निशान पाये गये हैं। आदिवासी महिला की लाश मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा। 


फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतका किस्कु घर से जंगल की ओर लकड़ी काटने के लिए निकली थी लेकिन फिर लौट कर घर नहीं आई। परिजन उसके घर आने का इंतजार करते रहे लेकिन सुबह से रात हो गया लेकिन वो घर नहीं पहुंची। जिसके बाद परिजन उसे खोजने के लिए जंगल तक चले गये जहां झाड़ी में उसकी लाश मिलने से परिजनों के बीच कोहराम मच गया। 


परिजनों ने मृतकी की पहचान किस्कु के रूप में की जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वही पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है।