बालू माफिया से घूस लेते ओपी प्रभारी का वीडियो वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड

बालू माफिया से घूस लेते ओपी प्रभारी का वीडियो वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड

GAYA: जिले के पंचायती अखाड़ा के टीओपी प्रभारी रंजन कुमार का बालू माफिया से घूस लेते वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. बड़े आराम से बाइक पर सवार प्रभारी महोदय बालू माफिया से रेट तय करते दिखाई दे रहे हैं.

इस बातचीत के दौरान किसी ने उनका मोबाइल से वीडियो बना लिया और सोशल साइट पर वायरल कर दिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसएसपी ने प्रभारी रंजन कुमार को सस्पेंड कर दिया है.

एसएसपी ने जानकारी दी है कि उन्हें पिछले दिनों प्रभारी की घूस मांगते और रुपए लेते कुछ तस्वीरें देखने को मिली थी. इस बात की जानकारी के बाद एसएसपी ने मामले की विभागीय जांच शुरु करने का निर्देश दिया है.