BHAGALPUR : भागलपुर में गुरु और शिष्या के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. खरीक में उच्च विद्यालय, अठगामा में नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल के ही एक शिक्षक ने छेड़खानी की है. छात्रा ने जब शिकायत की तो लोगों का हुजूम स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगा. लोगों ने आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा.
लोगों ने बताया कि छात्रा रजिस्ट्रेशन कराने स्कूल गयी थी. इसी दौरान शिक्षक महेश कुमार ने छात्रा से छेड़खानी की. छात्रा कि शिकायत पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगी. इतना ही नहीं उन्होंने दोषी शिक्षक के साथ मारपीट भी की. मामले की सूचना मिलते ही दल-बल के साथ बिहपुर थाने की पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की. लाख समझाने के बाद भी लोग धक्का-मुक्की करते रहे. वहीं पुलिस ने कोविड नियम का उल्लंघन करने पर 70 ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इधर पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सारी कार्रवाई पूरी होने के बाद शिक्षक को जेल भेज दिया जाएगा. इधर प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गाड़ी पर पथराव, तोड़फोड़ का प्रयास, लॉकडाउन की गाइडलाइन का उल्लंघन करने व आरोपी शिक्षक को जान से मारने की नीयत से पुलिस के कब्जे से छुड़ाने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है.