DESK : एक दिल को दहला देने वाली घटना आंध्र प्रदेश के गुंटूर से सामने आई है, जहां महज 2250 रुपये के पेंशन के बंटवारे के विवाद में एक 92 साल के बुजुर्ग ने अपनी 90 साल की पत्नी की हत्या कर दी.
बताया जाता है कि सैमुअल और अप्रायम्मा के तीन बेटियां, तीन बेटे हैं. वो अपने बेटे के साथ ही रहते थे. बेटे ने बताया कि अप्रायम्मा को सरकार के हर परिवार को पेंशन स्कीम के तहत हर महीने पैसा मिल रहा था. जिसे लेकर अक्सर दोनों में विवाद होता था.
2 नवंबर की रात भी दोनों के बीच पेंशन के पैसे को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद से सैमुअल गुस्से में था. पैसे को लेकर हुए विवाद के बाद सैमुअल ने अगली रात अपनी पत्नी की छड़ी से पिटाई कर दी, जिससे मौके पर ही अप्रायम्मा की मौत हो गई. इसके बाद उसने अपने बेटों और पोते-पोतियों को हत्या के बारे में बताया. बेटों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि अप्रायम्मा मृत पड़ी है.
इसके बाद उनके बेटों ने पुलिस में इसकी शिकायत की, और पुलिस ने बेटे के शिकायत के आधार पर सैमुअल को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पुलिस को बताया कि चलने वाली छड़ी से पीट कर उसने पत्नी की हत्या कर दी.