जल संसाधन विभाग का इंजीनियर बर्खास्त, 9 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप

जल संसाधन विभाग का इंजीनियर बर्खास्त, 9 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां नीतीश कैबिनेट की मीटिंग में एक बड़ा फैसला लिया गया है. जल संसाधन विभाग के सहायक इंजीनियर को बर्खास्त करने का फैसला लिया गया है. जिसके ऊपर 9 करोड़ रुपये का गबन करने का आरोप है.


मंगलवार को हुए नीतीश कैबिनेट की बैठक में जल संसाधन विभाग के तत्कालीन सहायक इंजीनियर अजित कुमार को बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया. इनके ऊपर नेपाल हितकारी योजना-2009 के तहत वाल्मीकिनगर के मुख्य पश्चिमी नहर प्रमंडल के पुनस्थार्पना के लिए सामान की ढुलाई में लगभग 9 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप है. 


तुलसीपुर सोन उच्च स्तरीय नहर अवर प्रमंडल के बर्खास्त सहायक अभियंता अजित कुमार तब  वाल्मीकिनगर मुख्य पश्चिमी नहर प्रमंडल के तत्कालीन सहायक इंजीनियर थे. इस घोटाले में स्टोन मेटल, स्टोन चिप्स और बालू की ढुलाई में भारी मात्रा में अनियमितता पायी जगाई थी. इस मामले में तत्कालीन कनीय अभियंता विभूति कुमार सिंह के ऊपर बर्खास्तगी की कार्रवाई हो चुकी है.