1st Bihar Published by: Updated Wed, 20 May 2020 11:28:25 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राज्य में 50 नए बालू घाटों की बंदोबस्ती के लिए नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गई है, इसे अगले महीने जून में पूरा होने की संभावना है. इसमें पटना जिले के 2 घाट शामिल है. जिसक नीलामी की प्रक्रिया 22 मई को की जाएगी.
इससे पहले करीब 25 जिलों में 350 नये बालू घाटों की बंदोबस्ती फरवरी तक हो चुकी है. इन सभी बालू घाटों के माइनिंग प्लान पर पर्यावरणीय स्वीकृति मिलने के बाद खनन शुरू हो सकेगा, सभी नए बालू घाटों की बंदोवस्ती पांच साल के लिए वैध रहेगी.
नयी नियमावली के अनुसार बंदोबस्ती के इच्छुक लोगों को या फर्म को अधिकतम दो बालू घाटों या 200 हेक्टेयर में से जो भी कम होगा उसकी बंदोबस्ती दी जा सकेगी.