SIWAN : सूबे में अपराध की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. इस वक्त खबर सामने आ रही है सीवान से जहां अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को अपना निशाना बनाया है. अपराधी दिनदहाड़े साढ़े आठ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पूरी वारदात जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके के बालचंद्र हाता की है. बताया जा रहा है कि तीन बाइक सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक पैसा लेकर जा रहे सीएसपी संचालक का बाइक सवार अपराधी पहले से पीछा कर रहे थे. अचानक मौक़ा देखते ही उन्होंने हमला बोलते हुए पैसा लेकर फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि एसपी नवीन चन्द्र झा खुद घटनास्थल पहुंच कर तहकीकात कर रहे हैं.
सीवान से चंदन की रिपोर्ट