ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: आर्थिक तंगी और ग्रुप लोन के बोझ के चलते महिला ने उठा लिया बड़ा कदम, बेटे और बेटी के साथ गले में लगाया फंदा, मौके पर ही मां-बेटी की मौत BIHAR: बच्चों से काम करवाने वाले हो जाए सावधान, पकड़े जाने पर 2 साल की सजा BIHAR: बच्चों से काम करवाने वाले हो जाए सावधान, पकड़े जाने पर 2 साल की सजा देवरिया से सुल्तानगंज जा रहे कांवरियों की गाड़ी को टैंकर ने मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर खगड़िया में बड़ा हादसा: नहाने के दौरान चार स्कूली बच्चे गहरे पानी में डूबे, रेस्क्यू जारी छपरा: गंगा में डूबने से 3 की मौत, सावन सोमवारी के दिन कलश विसर्जन के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें

78वें स्वतंत्रता दिवस पर वीणा वाटिका में झंडोत्तोलन, मैथिली ठाकुर के देश भक्ति गीतों पर लोग झूमने को हुए मजबूर

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 15 Aug 2024 04:35:30 PM IST

78वें स्वतंत्रता दिवस पर वीणा वाटिका में झंडोत्तोलन, मैथिली ठाकुर के देश भक्ति गीतों पर लोग झूमने को हुए मजबूर

- फ़ोटो

DARBHANGA: वीणा वाटिका की टीम दिन-रात काम कर रही है। इसी का नतीजा है कि रेरा प्राधिकरण ने वीणा वाटिका को 2027 तक ग्राहकों को फ्लैट उपलब्ध कराने के लिए समय-सीमा तय कर रखा है। लेकिन तय समय से पहले ही वर्ष 2025 के जनवरी माह से ही वीणा वाटिका अपने ग्राहकों को फ्लैट उपलब्ध कराना शुरू कर देगा। उक्त बातें दिल्ली मोड़ स्थित वीणा वाटिका के परिसर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए वीणा वाटिका के ब्रांड एंबेसडर मैथिली ठाकुर ने कहीं। 


मैथिली ठाकुर ने कहा कि वीणा वाटिका के फ्लैटों की गुणवत्ता को देखकर ही ब्रांड एंबेसडर होने के साथ ही वीणा वाटिका में फ्लैट की भी मालकिन हूं। वीणा वाटिका के कारण ही मुझे अपने परिवार के सदस्यों के साथ ज्यादा-से-ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा। फ्लैट मिलने के साथ ही मैं अपने दादा और दादी के साथ ज्यादा वक्त बिता सकूंगी। 


दरभंगा जिले के प्राइम लोकेशन में वीणा वाटिका का परिसर होने के कारण आज मिथिला ही नहीं दूसरे राज्यों के भी कई लोगों ने वीणा वाटिका में अपने सपनों का आशियाना बुक कराया है। मैथिली ठाकुर ने अपने संबोधन की शुरुआत देश भक्ति गीतों के साथ की। मैथिली ठाकुर ने अपने देशभक्ति गीतों से समां बांध कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। मैथिली ठाकुर के नेतृत्व में झंडातोलन और वीणा वाटिका के परिसर में पौधरोपण भी किया गया। वीणा वाटिका में कार्यरत सभी कर्मियों को मुख्य अतिथियों के हाथों सम्मानित भी किया गया। 


वही स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रिय प्रबंधक विजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मैथिली ठाकुर मिथिला ही नहीं आज देश की बेटी बन चुकी हैं। इनकी आवाज का दीवाना देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी हैं। देश के सभी बड़े हस्ती आज सोशल मीडिया पर मैथिली ठाकुर को फॉलो कर रहे हैं। मुझे यह कहते हुए काफी खुशी हो रही है कि मैथिली ठाकुर मिथिला की लता मंगेशकर हैं। 


विजय सिंह ने आगे कहा कि वीणा वाटिका वादा से ज्यादा अपने ग्राहकों को मजबूत फ्लैट उपलब्ध करवा रहे हैं। हम अपने इंजीनियर से भी वीणा वाटिका के फ्लैटों की जांच करवा चुके हैं। यह दावे के साथ कह सकता हूं कि राजस्तर पर बनने वाले फ्लैटों में सबसे मजबूत फ्लैट वीणा वाटिका का है। 


वीणा वाटिका के चेयरमैन कृष्णकांत ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2025 के जनवरी माह से ही अपने ग्राहकों को फ्लैट उपलब्ध कराना शुरू कर देंगे। रेरा प्राधिकरण ने मुझे 2027 तक फ्लैट उपलब्ध करवाने का समय दिया है। लेकिन तय समय से पहले ही ग्राहकों को फ्लैट उपलब्ध कराकर देश में एक मिशाल कायम करेंगे। ग्राहकों को यह भरोसा हो कि जो हम वादा करते हैं, वादा के मुताबिक तय समय से पहले ग्राहकों को फ्लैट उपलब्ध कराते हैं, यही वीणा वाटिका की पहचान है। 


बद्री पूर्वे ने संबोधन में कहा कि जब मैं यह 8 एकड़ की जमीन खरीदा था। उस समय मेरे मन में यह ख्याल आया था कि क्यों न इस जमीन पर एक ऐसा परिसर का निर्माण किया जाए, जिसमें समाज के सभी वर्ग एक साथ मिलजुल कर रह सके। मुझे यह आज कहते हुए खुशी हो रहा है कि मैं अपनी मां के नाम पर इस परिसर का नाम वीणा वाटिका परिसर रखा है। आज यह परिसर साकार रूप ले रहा है। यह देखकर मुझे काफी खुशी हो रहा है। मैं खुद भी इस परिसर में भ्रमण कर फ्लैटों की गुणवत्ता की जांच करता रहता हूं।


वीणा वाटिका के डायरेक्टर अभिषेक पुष्प ने कहा कि मैं तीन चीजों पर फोकस कर वीणा वाटिका में फ्लैटों का निर्माण कर रहा हूं। मैंने कई महानगरों में फ्लैटों की जांच-पड़ताल कर वीणा वाटिका में फैसिलिटी, सिक्योरिटी और क्वालिटी पर विशेष फोकस कर रहा हूं। मेरा यह मानना है कि लोगों को बेहतर सुविधा के साथ सुरक्षा भी जरूरी है और वीणा वाटिका का मोटिव ही है कि क्वालिटी के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। वीणा वाटिका इन क्वालिटी के कारण ही आज परदेश नहीं देश स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बन चुकी है। मंच का संचालन सुमन ठाकुर और आर्यन सिंह ने किया। कार्यक्रम में वीना वाटिका के कर्मियों और वीणा वाटिका में फ्लैट ले चुके फ्लैटों के मालिक भी मौजूद थे।