रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सासाराम में चार अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पत्नी के साथ इमामगंज पहुंचे संतोष सुमन, लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो
1st Bihar Published by: Updated Sun, 11 Oct 2020 10:07:48 AM IST
- फ़ोटो
DESK : बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का आज 78वां जन्मदिन है. लाखों-करोड़ों लोग इनकी एक्टिंग के आज भी दीवाने हैं. अमिताभ बच्चन का नाम बॉलीवुड के महान कालाकारों में से एक है. उनकी एक्टिंग करने के अंदाज, फैन्स के साथ उनका बर्ताव और साथ ही उनकी पर्सनालिटी को लोग खूब पसंद करते हैं.
'इंकलाब' से अमिताभ तक
इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश, में जन्मे अमिताभ की मां तेजी बच्चन कराची से थीं और पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन प्रसिद्ध हिंदी कवि थे. उनकी मां तेजी बच्चन उन्हें मुन्ना कह कर बुलाती थी और पिता ने अमिताभ का नाम इंकलाब रखा गया था लेकिन बाद में सुमित्रानंदन पंत जो कि एक प्रसिद्ध कवि हैं, ने इनका नाम 'अमिताभ' रखा. बता दें कि अमिताभ का अर्थ है 'शाश्वत प्रकाश'.
'सात हिंदुस्तानी' से की शुरुआत
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से पिछले 5 दशकों से राज करने वाले अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी 7 नवंबर 1969 में रिलीज हुई थी. और तब से लेकर आजतक उनका करियर काफी सक्सेसफुल रहा है. फिल्म सात हिन्दुस्तानी में टीनू आनंद कवि की भूमिका में थे और अमिताभ बच्चन को टीनू आनंद के दोस्त के किरदार के रूप में चुना गया था. कवि का किरदार इस फिल्म में काफी अहम था. हालांकि होनी को कुछ और ही मंजूर था. हालात ऐसे बने की टीनू को ये फिल्म कुछ कारणों से छोड़नी पड़ी. इसके बाद अमिताभ बच्चन को कवि का लीड रोल मिला और इसी तरह अमिताभ बच्चन का फिल्मी सफर शुरू हुआ.
बहुत से लोग नहीं जानते कि सात हिंदुस्तानी के लिए अमिताभ बच्चन को कितनी फीस मिली थी. उस दौरान इस फिल्म के लिए अमिताभ को 5 हजार रुपये फीस के लिए तौर पर दिए गए थे. हालांकि उस दौर में एक्टर की मांग इससे ज्यादा की होती थी. कम फीस के चलते भी अमिताभ बच्चन ने पीछे मुड़ के नहीं देखा और इस फिल्म के लिए तैयार हो गए. हालांकि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन इसके बावजूद फिल्म के बाद अमिताभ ने कई सुपरहिट फिल्में दी.
साल बीतते गए और अमिताभ बच्चन ने कई हिट फिल्में दी और उनके प्रशंसक काफी तेजी से बढ़ते चले गए. शोले, दीवार, जंजीर, हम, सिलसिला, कुली, सत्ते पे सत्ता, चुपके-चुपके, कभी-कभी, पा, चीनी कम.... और न जाने कितनी ही हिट फिल्में अमिताभ बच्चन की लिस्ट में शामिल हैं. आगे आने वाले समय में भी वे बढ़िया फिल्मों में काम करते नजर आने वाले हैं.
कई बार हुए रिजेक्ट
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन को हिट फिल्मों से पहले कई बार रिजेक्शन भी झेलना पड़ा था. आज भले ही उन्हें सदी का महानायक कहा जाता हो लेकिन एक समय उन्हें लगातार 12 फ्लॉप फिल्में झेलनी पड़ी थी. अमिताभ बच्चन को उनकी भारी भरकम आवाज की वजह से ऑल इंडिया रेडियो ने भी रिजेक्ट कर दिया था. हालांकि, इसके बाद उन्होंने फिल्म जंजीर से बॉलीवुड में अपनी अलग ही पहचान बना ली. इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार नए कीर्तिमान स्थापित करते गए. देखते ही देखते अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह बन गए.
पांच दशक के अपने लंबे सिनेमाई सफर के दौरान अमिताभ बच्चन ने एक्शन, कॉमेडी, थ्रिलर, हॉरर और न जाने कितनी ही तरह की जॉनर की फिल्मों में काम किया. लेकिन बिग बी का एंग्री यंग मैन वाला किरदार उनके फैंस को सबसे ज्यादा अनमोल है. ‘शोले’ से लेकर ‘दीवार’ और ‘कालिया’ तक में अमिताभ ने जिस एंग्री यंग मैन के किरदार को निभाया वो आज भी याद किया जाता है. इन्हीं किरदारों के कहे डायलॉग आज भी उनके फैंस को मुंहज़बानी याद हैं.