1st Bihar Published by: Updated Mon, 01 Feb 2021 12:32:23 PM IST
- फ़ोटो
DESK : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आज देश का आम बजट पेश कर रही हैं. कोरोना संकट काल में अर्थव्यवस्था की रुकी रफ्तार को फिर से बढ़ाने के लिए टैक्स से लेकर रोजगार पर सबकी नजर थी पर कई लोगों को आज के बजट से झटका लगा है.
अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल ऐलान किया है. अब 75 साल से अधिक उम्र वाले सीनियर सिटीजन को अब टैक्स में राहत दी गई है. अब 75 साल से अधिक उम्र वालों कों ITR नहीं भरना होगा. इसके साथ ही एनआरआई के लोगों को राहत दी है. वित्त मंत्री ने कहा कि लोगों को टैक्स भरने में काफी मुश्किलें होती थीं, लेकिन अब इस बार उन्हें डबल टैक्स सिस्टम से छूट दी जा रही है.
इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि जब दुनिया इतने बड़े संकट से गुजर रही है, तब सभी की नजरें भारत पर हैं. ऐसे में हमें अपने टैक्सपेयर्स को सभी सुविधाएं देनी चाहिए.