PATNA : मानसून की सक्रियता की वजह से राज्य के अधिकतर हिस्सों में पिछले चौबीस घंटों में मूसलाधार बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अगले 72 घंटे तक पटना सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तर-पश्चिम बिहार के कुछ जिलों और गंगा से सटे जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है. इसके साथ ही वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने मौसमी सिस्टम के आधार पर यह आकलन किया है कि अगले 72 घंटों में राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश होगी.
मौसम विभाग ने 72 घंटों का अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि सतर्कता और सुरक्षा बरतनी जरूरी है. बेवजह घर से बाहर नहीं निकले. एक पखवारे की मौसम की बेरुखी के बाद सुबह में बारिश का इस बार शानदार रिकॉर्ड बना है. पिछले 18 सालों में यह दूसरा मौका है जब मॉनसून इतना सक्रिय है.