72 घंटे के अंदर लूटकांड का खुलासा, 4 अपराधी गिरफ्तार

72 घंटे के अंदर लूटकांड का खुलासा, 4 अपराधी गिरफ्तार

ARWAL: अरवल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पतंजलि प्रोडक्ट के सप्लायर से अपराधियों ने 30 हजार रूपया लूट लिया था। इस मामले के 72 घंटे के अंदर पुलिस ने 4 अपराधियों को दबोच लिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है। बताया कि 16 मार्च को लूट की घटना हुई थी। 


लूटी गई राशि की बरामदगी और अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस अधीक्षक  राजेन्द्र  कुमार भील के निर्देश पर पु०नि० अजय कुमार सिंह कुर्था अंचल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। मामले की जांच की गयी। जिसमें जिला आसूचना इकाई टीम अरवल एवं परि०पु०अ०नि० धीरज कुमार अरवल थाना को शामिल किया गया। जिला आसूचना इकाई, अरवल के द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए 20 मार्च को चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। 


गिरफ्तार अपराधियों में 1. रौशन कुमार उम्र-24 वर्ष पिता०-राम प्रसाद, सा०-भदासी, थाना-अरवल 2. श्रीकांत कुमार उम्र-22 वर्ष पिता०-विगन सिंह, सा०-वस्ती बिगठा, थाना-रामपुर चौरम 3. फनीस कुमार उम्र-20 वर्ष पिता-देवेन्द्र सिंह, सा०-अलावलचक, थाना-रामपुर चौरम 4. संदीप कुमार उर्फ गुग्णा उम्र 22 वर्ष पे०-रामईकबाल सिंह, सा०-कटेसर, थाना-रामपुर चौरम सभी जिला-अरवल को गिरफ्तार कर कांड का सफल उद्‌भेदन किया गया। वहीं उसके पास से लूटी हुई पिट्ठू बैग,घटना के समय पहना हुआ कपड़ा,घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल एवं घटना में प्रयुक्त होंडा मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।


बताते चलें कि पतंजली प्रोडक्ट का सप्लायर अरवल जिले के पिपरा गांव निवासी मुन्ना कुमार, पिता-लाल बिहारी साव करपी एवं शहरतेलपा बाजार में पतंजलि प्रोडक्ट के सप्लाई का पैसा कलेक्शन कर दिनांक-16.03.2024 को टैम्पु नं0-BR01PJ2750 से बैदराबाद जा रहे थे तो शहरतेलपा थाना क्षेत्र के महावीरगंज मोड़ के पास दो मोटरसाईकिल पर सवार चार व्यक्ति टैम्पु को रोक कर मुन्ना कुमार के पास से पतंजली प्रोडक्ट का कलेक्शन किया हुआ कुल-30000/-रूपया लूट लिया था, जिस संबंध में मुन्ना कुमार पिता-लाल बिहारी साव के लिखित आवेदन के आधार पर शहर तेलपा थाना कांड सं0-10/2024 दर्ज किया गया था।