नीतीश सरकार का बड़ा फैसला; इन 7 जिलों में पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए हॉस्टल का होगा निर्माण

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला; इन 7 जिलों में पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए हॉस्टल का होगा निर्माण

PATNA: बिहार सचिवालय में नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक बुधवार को हुई. इस बैठक में कुल 18 एजेंडों पर कैबिनेट की मुहर लगी है. जहां सीएम कैबिनेट ने पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए बड़ा उपहार दिया है. 


बता दे इस कैबिनेट में राज्य के सात जिलों शिवहर, मधुबनी, वैशाली, सीतामढ़ी, औरंगाबाद, गया और लखीसराय में 100-100 बेड के पिछड़ा वर्ग और अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के रहने के लिए हॉस्टल का निर्माण होगा. बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसकी मंजूरी दी गयी. 


इस हॉस्टल के निर्माण पर कुल 34 करोड़ 91 लाख 81 हजार रुपये खर्च होंगे. प्रत्येक हॉस्टल के निर्माण पर चार करोड़ 98 लाख की योजना है. खगड़िया जिला में कैबिनेट ने जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास निर्माण के लिए छह करोड़ 71 लाख की योजना की मंजूरी दी है. बता दे इस हॉस्टल में 100 छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे.