6 इंच में टूटी थी पटरी, सामने से आ रही थी 05253 ट्रेन, ट्रैक मैन की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

6 इंच में टूटी थी पटरी, सामने से आ रही थी 05253 ट्रेन, ट्रैक मैन की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर जिले में आज यानी रविवार को बड़ा रेल हादसा होते-होते रह गया। मुजफ्फरपुर हाजीपुर रेलखंड के तुर्की और रामदयालु के बीच यह दर्घटना हो सकता था। दरअसल, इस रेलखंड पर मधौल के पास रेल पटरी करीब छह इंच टूटी थी। समय रहते निगरानी कर रहे ट्रैक मैन को इसकी जानकारी मिल गई और उन्होंने स्टेशन मास्टर रामदयालु, स्टेशन अधीक्षक, कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दे दी। इस बीच 05253 मुजफ्फरपुर पाटलीपुत्रा मेमो पैसेंजर आ रही थी। कंट्रोल रूम से ट्रेन के लोकोपायलट को इसकी जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने तुरंत ट्रेन को रोक दिया। 



अगर ट्रैक मैन ने ये सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो यहां बड़ी घटना घट सकती थी। वहीं, दूसरी तरफ अचानक ट्रेन रुकी तो यात्रियों में हड़कंप मच गया। आलम ये हुआ कि ट्रेन को लगभग दो घंटे तक रोकनी पड़ी। गाड़ी को सुबह 8:25 से 10:30 तक रोक कर रखा गया। कुछ देर बाद इंजीनियरिंग विभाग व रेल के अधिकारी के साथ कर्मी भी मौके पर पहुंचे। फिश प्लेट लगाकर रेल पटरी का मरम्मत किया गया। 



इसके बाद मेमो पैसेंजर ट्रेन वहां से रवाना हुई। वहीं आज मौसम ने भी लोगों की परेशानियां बढ़ा दी। तेज धूप और गर्मी में यात्री परेशान हो गए। अचानक ट्रेन रुकने से यात्रियों में दहशत फ़ैल गया। धीरे-धीरे यात्री ट्रेन से नीचे उतरने लगे। लगभग 2 घंटे के बाद ट्रेन खोली गई।