PATNA : राजधानी पटना के लिए सरदर्द बन चुके बाइकर्स गैंग पर पटना पुलिस ने पहली बार कड़ी नकेल कसी है। 2 दिन पहले बोरिंग कैनाल रोड में सड़क पर बवाल करने वाले किंग्स ऑफ पटना बाइकर्स गैंग के आधा दर्जन सदस्यों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
बोरिंग केनाल रोड में दुकानदारों के साथ मारपीट करने पहुंचे किंग्स ऑफ पटना बाइकर्स गैंग के ऊपर पुलिस ने सीधी कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से ज्यादा बाइकर्स को हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने 7 बाइकर्स को छोड़ दिया जबकि बाकी 6 को जेल भेज दिया है।
राजधानी में क्राइम से परेशान पटना पुलिस ने अब बाइकर्स पर नकेल कसने के लिए स्पेशल टीम बनाई है। इस टीम में तेज तर्रार युवा पुलिसकर्मियों को रखा गया है। बाइकर्स पर एक्शन के लिए बाइक चलाने में एक्सपर्ट क्विक मोबाइल के जवानों को लगाया गया है। अब देखना होगा कि पुलिस की यह पहल जमीन पर वाकई रंग लाती है या फिर हवा हो जाती है।
पटना से राजन की रिपोर्ट