50 हजार घूस लेते पकड़ा गया इंजीनियर, एसवीयू ने रंगे हाथ दबोचा

1st Bihar Published by: Updated Tue, 18 Oct 2022 06:01:46 PM IST

50 हजार घूस लेते पकड़ा गया इंजीनियर, एसवीयू ने रंगे हाथ दबोचा

- फ़ोटो

PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां इस बार फिर एक घूसखोर एसवीयू के हत्थे चढ़ गया है। एसवीयू ने सहायक अभियंता मो. अब्दुल राकीब को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। घूसखोरों पर आए दिन कार्रवाई की जाती है लेकिन इससे भी ये लोग सबक नहीं लेते। घूस लेने की आदत ऐसी हो गयी है कि ऐसे लोग स्पेशल विजिलेंस यूनिट के हत्थे चढ़ रहे हैं। 


सहायक अभियंता मो. अब्दुल राकीब बिहार पुलिस बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के ठेकेदार सुनील कुमार से लंबित 24 लाख 15 हजार रूपये के बिल को पास कराने के एवज में रिश्वत मांगी थी। 50 हजार रूपये रिश्वत लेते एसवीयू की टीम ने इंजीनियर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। 


घूसखोर इंजीनियर के बारे में मिल रही शिकायत के बाद एसवीयू के ADG नैय्यर हसनैन खां ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जांच टीम का गठन किया गया। एसवीयू की टीम डीएसपी के नेतृत्व में जहानाबाद पहुंची जहां 50 हजार रूपये घूस लेते सहायक अभियंता अब्दुल राकीब को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार इंजीनियर को लेकर पटना के लिए टीम रवाना हुई है।