5 महीने से कोरोना संक्रमित है ये महिला, 31 बार टेस्ट कराया गया, सभी में मिली पॉजिटिव

5 महीने से कोरोना संक्रमित है ये महिला, 31 बार टेस्ट कराया गया, सभी में मिली पॉजिटिव

DESK : एक महिला पिछले पांच महीने से कोरोना संक्रमित है. अभी तक 31 बार उसकी जांच कराई जा चुकी है और वह हर बार कोरोना पॉजिटिव पाई जाती है. अबतक  17 RT-PCR और 14 रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जा चुका है और वह हर बार कोरोना संक्रमित पाई गई है. 

मामला राजस्थान के भरतपुर का है. जहां पिछेल पांच माह से 30 साल की शारदा देवी कोरोना संक्रमित पाई  गई हैं. शारदा एक आश्रम में रहती हैं. उन्हें एलोपैथी, होम्योपैथी और आयुर्वेदिक दवाइयां दी जा चुकी हैं, लेकिन अभी तक वह कोरोना संक्रमित हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शारदा देवी खुद को स्वस्थ्य महसूस करती हैं और अपना सारा काम खुद करती हैं. इलाज के दौरान 8 किलो वजन भी बढ़ गया है. डॉक्टरों के लिए शारदा का केस अजूबा बना हुआ है. 

 शारदा देवी पांच महीने से दो कमरों के एक विशेष आइसोलेशन रूम में रह रहीं हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें बझेरा गांव से  28 अगस्त 2020 को आश्रम लाया गया था. वे आश्रम की पहली काेरोना पॉजिटिव थीं. अब तक जितने लोग आए जब ठीक होकर चले गए लेकिन वह कोरोना संक्रमित ही हैं.