PATNA: प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने कार्रवाई करते हुए 5 लाख के इनामी नक्सली रामबाबू राम और उसके परिजनों के नाम पर बनाए गए 40 लाख से अधिक की संपत्ति को जब्त किया है। नक्सली रामबाबू राम पर बिहार के कई थानों में 28 मामले दर्ज हैं। पूर्वी चंपारण सहित बिहार के कई जिलों में रामबाबू का बोलबाला है। बताया जाता है कि रामबाबू उर्फ राजन उर्फ प्रहार उर्फ निखिल प्रतिबंधित (माओवादी) संगठन का सक्रिय सदस्य है। जिस पर कुल 28 मामले दर्ज हैं।
इनामी नक्सली रामबाबू राम ने लेवी और रंगदारी वसूलकर अवैध संपत्ति अर्जित की है। रामबाबू ने परिवार के सदस्यों के नाम से भी कई जगहों पर जमीन खरीदी गई और मकान भी बनाया गया है। मोतिहारी के मधुबन, चकिया और शिवहर में उसका जमीन और मकान भी है जिसकी कीमत चालीस लाख से अधिक बतायी जा रही है। कार्रवाई करते हुए जिसे ईडी ने जब्त कर लिया है।
नक्सली रामबाबू की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब्त कर लिया है। दिल्ली स्थित सक्षम प्राधिकार द्वारा 6 महीने के भीतर सुनवाई की जाएगी। ईडी की कार्रवाई पर यदि मुहर लगी तो नक्सली रामबाबू की संपत्तियों को कब्जे में लिया जाएगा। आपको बता दे कि इससे पूर्व भी कई नक्सली कमांडरों की संपत्ति ईडी ने जब्त की है और इस बार इनामी नक्सली रामबाबू पर ईडी ने शिकंजा कसा है।