ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: संतोष सुमन ने तेजस्वी को याद दिलाए पुराने दिन, ‘जंगलराज’ की बात कह दमभर सुनाया Bihar Politics: संतोष सुमन ने तेजस्वी को याद दिलाए पुराने दिन, ‘जंगलराज’ की बात कह दमभर सुनाया Seema Haidar: ‘जल्द दूंगी गुड न्यूज़’, सीमा हैदर का नया सस्पेंस, वीडियो जारी कर किया बड़ा इशारा Seema Haidar: ‘जल्द दूंगी गुड न्यूज़’, सीमा हैदर का नया सस्पेंस, वीडियो जारी कर किया बड़ा इशारा Bihar Mango Man: बिहार के 'मैंगो मैंन', जो हैं PM Modi के हैं जबरा फैन, इनके बगीचे के आम खाते हैं प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक Bihar Crime News: बिहार पुलिस का नायाब कारनामा, जिसे मिली थी बेल उसे ही पकड़ कर कोर्ट में कर दिया पेश; अदालत ने लगाई फटकार Bihar Crime News: बिहार पुलिस का नायाब कारनामा, जिसे मिली थी बेल उसे ही पकड़ कर कोर्ट में कर दिया पेश; अदालत ने लगाई फटकार Bihar News: जांच का खेल..! अगुवानी घाट पुल गिरने के मामले में जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम, भ्रष्टाचार का पुल दो बार गिरा, फिर भी दोषी एजेंसी, इंजीनियर बचे हैं... Bihar Police Transfer: बिहार के इस जिले एक दर्जन थानेदारों का थाना बदला, क्राइम कंट्रोल को लेकर SSP का एक्शन Bihar sarkari naukari: इंजीनियरों के लिए निकली सरकारी नौकरी, इस बिभाग में AEE के 24 पदों पर वैकेंसी

'48 घंटे के अंदर 54 लाख दो नहीं तो ...', बदमाशों ने हाई कोर्ट के वकील को फोन कर दी धमकी, बोला - यहां आने पर मार देंगे गोली

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 17 May 2023 10:14:48 AM IST

'48 घंटे के अंदर 54 लाख दो नहीं तो ...', बदमाशों ने हाई कोर्ट के वकील को फोन कर दी धमकी, बोला - यहां आने पर मार देंगे गोली

- फ़ोटो

PATNA  : बिहार में अपराधियों के अंदर से पुलिस प्रसाशन का खौफ कम होता हुआ नजर आ रहा है।  राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और फिरौती मांगने की घटना निकल कर सामने न आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधनी पटना के एक वकील से जुड़ा हुआ है। जिनसे कुछ बदमाशों ने फ़ोन कर मोटे रकम की मांग कर डाली और नहीं देने पर इसका बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दे दिया। 


दरअसल, पटना हाइकाेर्ट के अधिवक्ता प्रकाश रंजन से बदमाशों द्वारा 54 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सुर्ख़ियों में बना हुआ है। इनको बदमाशों ने यह भी धमकी दी है कि अगर वो रकम देने से आनाकानी करते हैं तो गोलियों से छलनी करने की भी धमकी दी गयी है। बदमाशों ने अधिवक्ता को 48 घंटे का समय दिया है और इसके अंदर ही रंगदारी की रकम देने को कहा है। इस घटना के बाद अधिवक्ता ने दो लोगों पर रंगदारी मांगने की लिखित शिकायत नजदीकी थाने  में की है। 


बताया जा रहा है कि, वकील के मोबाइल पर 12:35 बजे कॉल आया। फोन करने वाले ने अपना नाम संजय कुमार उर्फ संजय गाेप उर्फ भाेमा बताया। इसके साथ ही यह भी जानकारी दी कि वह फतुहा के नाेहटा का रहने वाला है। इसके बाद उसने 54 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इसके बाद कहा कि अगर रंगदारी की रकम नहीं दी, तो फतुहा आने पर रंधीर और मैं तुम्हें गोलियों से छलनी कर देंगे। इसके साथ ही उसने यह भी कहा कि उन लोगों ने ही फतुहा हाइस्कूल में नाेहटा के सम्मा यादव की हत्या की थी। उसी प्रकार तुम्हारी भी हत्या हो जायेगी। अधिवक्ता ने बताया कि उसे भोमा या अन्य से कोई मतलब भी नहीं है। 


इधर, इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। अधिवक्ता बाजार समिति के रामपुर राेड स्थित मीना काॅप्लेक्स में फ्लैट नंबर 304 में रहते हैं। हालांकि उनका पैतृक घर फतुहा में है। वे जस्टिस फाॅर साेसाइटी नामक संस्था भी चलाते हैं, जिसका कार्यालय पत्रकारनगर थाने के विजयनगर में है। पुलिस नंबर की जांच में जुटी है, जिससे कॉल आया था। साथ ही यह भी जानने की कोशिश में है कि संजय ने ही कॉल किया था या किसी ने उसे फंसाने की साजिश के तहत धमकी भरा फोन किया था. यह पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।