DESK: नशे के कारोबारियों के खिलाफ गुजरात में बड़ी कार्रवाई हुई। पोरबंदर में एटीएस, एनसीबी और कोस्ट गार्ड ने आज संयुक्त कार्रवाई की। टीम ने 450 करोड़ की ड्रग्स और नशीली दवाइयों के साथ 6 पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया है।
गुजरात एटीएस को इस बात की गु्प्त सूचना मिली थी कि कुछ पाकिस्तानी तस्कर भारतीय नाव से नशे की खेफ ला रहे हैं। इसे दिल्ली और पंजाब में पहुंचाने की तैयारी है। सूचना मिलते ही एनसीबी, कोस्ट गार्ड और एटीएस ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई की। एक नाव पर सवार 6 पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया जिनके पास से 60 पैकेट ड्रग्स और नशीली दवाइयां बरामद किया गया। बरामद नशे की खेप की कीमत 450 करोड़ आंकी जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी गुजरात के वेरावल बंदरगाह से 350 करोड़ रुपये की 50 किलो ड्रग्स को जब्त किया गया था। इसे एक वोट में छिपाकर लाया जा रहा था। इस दौरान 9 तस्करों को पकड़ा गया था। आज 450 करोड़ की ड्रग्स और नशीली दवाइयों के साथ 6 पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया है।