PATNA: शिक्षक नियोजन से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है। शिक्षक अभ्यर्थियों को 23 फरवरी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस बात की घोषणा कर दी है। पहले 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र दिए जाने की तारीख तय हुई थी। लेकिन अब दो दिन पहले यानी 23 फरवरी को शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि 42 हजार शिक्षकों का चयन बिहार में किया गया है। जिन्हें 25 की जगह 23 फरवरी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। नियुक्ति पत्र मिलने के तुरंत बाद उन्हें स्कूलों में योगदान देना होगा। वही सत्यापन हुए अभ्यर्थियों का वेतन भी जल्द ही शुरु किया जाएगा।
जबकि बिना सत्यापन वाले शिक्षक अभ्यर्थियों को वेतन का भुगतान जांच के बाद ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र और पदस्थापन के लिए गाइडलाइन भी जारी किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 2022 में ही शिक्षकों के खाली पदों को भरने का लक्ष्य शिक्षा विभाग ने रखा है।
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अब तक 562 शिक्षक अभ्यर्थियों का TET प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है। 358 प्रमाण पत्रों का अभी सत्यापन नहीं हो सका है। भोजपुर में सबसे अधिक CTET के 93 प्रमाण पत्र फर्जी मिले हैं। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी पाये जाने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि जिन अभ्यर्थियों का काउंसलिंग नहीं हुआ है उनका भी जल्द नियोजन किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने 2022 में ही शिक्षकों के खाली पदों को भरने का लक्ष्य रखा है।